चार अवैध असलहे और भारी संख्या में कारतूस संग असलहा तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी पायी है।
     खानपुर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात  रामपुर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति अभिषेक उर्फ शुभम पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी बभनौली कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की जामा तलाशी में एक देशी तमंन्चा .315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उससे कड़ाई से पूछ-ताछ पर उसकी निशादेही पर उसके घर ग्राम बभनौली कला से दो देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, 32 बोर जिंदा कारतूस 22 पीस, .32 बोर खोखा 24 पीस, .315 बोर खोखा 36 पीस, .315 बोर जिदा कारतूस 39 पीस,.38 बोर के जिंदा कारतूस 04 पीस, .38 बोर का खोखा 01 पीस, .12 बोर जिंदा कारतूस 09 पीस, .12 बोर खोखा कारतूस 02 पीस, पिस्टल मैगजीन 06 पीस बरामद किया गया।
    बरामदगी के आधार पर थाना खानपुर पर  अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
     असलहा तस्कर को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक गण  प्रमोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर तथा अनूप यादव   व रतन कुमार सिंह थाना खानपुर,मुख्य आरक्षी रामनरेश सोनकर व राणा प्रताप सिंह और आरक्षीगण मुन्ना सिंह, आकाश सिंह, अनिल विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, मुकुल मिश्रा, महिला आरक्षी नेहा पाण्डेय थाना, कमलेश यादव व आकाश शुक्ला थाना खानपुर गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 94

Leave a Reply