जब जन्म लिये नंदलाल तो जमकर बजे घंटे और घड़ियाल

गाजीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन ससमारोह मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर में उनकी पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों तथा अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर  पर जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई। जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पूजनोत्सव के समय भगवान श्रीकृष्ण की पूजा व हवन कर सभी को प्रसाद वितरित कराया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।
  ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर्म योगशास्त्र के जनक प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही।आधी रात को जब कान्हा ने जन्म लिए तो नंद के घर आनंद भयो बोलो जय कन्हैया लाल की जयघोष से सारा वातावरण गूंज उठा। दिलदारनगर रेलवे परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, सायर माता मंदिर परिसर, बाबा बलिराम दास कुटिया, थाना परिसर के शिव मंदिर,वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ कार्यालय स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर तथा घरों में डोल रख भव्य झांकी सजाई गई थी और श्रद्धालु व्रत रख लीलाधारी के जन्म लेने का इंतजार करते रहे। इस दौरान भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।नन्हे मुन्ने भी श्रीकृष्ण का बाल रूप धारण कर आकर्षण का केंद्र बने रहे।रात को जब घड़ी की सुइयों ने बारह बजाया तो नंदलाल के जन्म लेते ही जमकर घंटे और घड़ियाल बजे। वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने कान्हा के आगमन का स्वागत सोहर गान से की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कन्हैया के आगमन के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण और लंगर का दौर भी जगह जगह चलता रहा।

Visits: 46

Leave a Reply