ओएचई तार टूटने से दो घंटे बाधित रहा रेल परिचालन

गाजीपुर। रेलवे स्टेशन सादात के गेट संख्या 26-सी के समीप आज रविवार की शाम अचानक ओएचई तार टूटने से वाराणसी-मऊ रेल खण्ड पर  रेल परिचालन सम्भवतः दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।
    इसके चलते कृषक एक्सप्रेस और गोरखपुर छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस जहां विलंबित हुई, वहीं ट्रेन के यात्री इससे हलकान रहे।
       बताया गया कि गेट संख्या 26-सी के पास ओएचई तार का टूटा इंसुलेटर देखकर गेटमैन नौशाद ने शाम करीब छह बजे इसकी सूचना स्टेशन मास्टर संजय कुमार को दी।
    स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना रेल  कंट्रोल रुम को दी। इसके बाद औड़िहार से टीआरडी टीम टावर बैगन लेकर मौके पर पहुंची और करीब आठ बजे ओएचई तार को ठीक कर परिचालन योग्य बनाया।
     इसकी जांच के लिए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा सदलबल मौके पर पहुंचे। जांचोपरांत पता चला कि यह बंदरों द्वारा किये गए छेड़छाड़ का नतीजा था।

Visits: 41

Leave a Reply