वृक्षों एवं पौधरोपण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु  जागरूकता अभियान

गाजीपुर। वृक्षों एवं पौधरोपण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों में जागरूकता एवं लगाव पैदा करने और उनकी सुरक्षा करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर 22 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक रक्षा सूत्र सप्ताह मना जा रहा है।
     प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग गाजीपुर प्रदीप कुमार ने बताया कि सप्ताह भर वन कर्मी जनप्रतिनिधियों एवं लोगों की सहयोग से विरासत वृक्षों एवं रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बाँधकर उनमें सुरक्षा की भावना जगायेंगे। इसके उपलक्ष्य में सोमवार को विधायक सदर श्रीमती संगीता बलवंत  द्वारा लार्ड कार्नवालिस के सामने स्थित अति प्राचीन बरगद के वृक्ष जिसे विरासत वृक्ष घोषित किया गया है, पर रक्षा सूत्र बाँधकर विरासत वृक्षों एवं पौधरोपण में रोपित पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि विरासत वृक्षों एवं रोपित पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन कर लें तो हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहेगा एवं हमें भविष्य में आक्सीजन की कमी एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसी विभीषिका से नहीं गुजरना पड़ेगा। यह अभियान पूरे जिले में वृक्षारोपण जन आन्दोलन के तहत रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा एवं रख-रखाव हेतु चलाया जा रहा है। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वनप्रभाग द्वारा रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम एवं इसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण,गणमान्य जन, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वन कर्मी उपस्थित रहे।

Visits: 36

Leave a Reply