अमृत महोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ ने कराया एन्टीजेन टेस्ट

गाजीपुर। देश की आजादी के पचहत्तरवें वर्ष पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बापू महाविद्यालय सादात में शनिवार को समारोह आयोजित कर राष्ट्र के सपूतों को याद किया गया।
      समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं अमेरिकन मेडिकल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील राय ने कोविड-19 पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने  स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी जानकारियों को छात्र छात्राओं से साझा किया।
      प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए आजादी के मतवालों और विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया।       कार्यक्रम के दौरान 50 छात्र छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ का एन्टीजेन टेस्ट भी किया गया। छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान को ऑनलाइन गेट हुए इसे ऑनलाइन अपलोड भी किया। अंत में प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Visits: 18

Leave a Reply