रेल ई-टिकटों के अवैध कारोबारी गिरफ्तार

वाराणसी। रेल ई-टिकटों के अवैध व्यापार में संलग्न एक अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने धर दबोचा है।
   बताया गया कि आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आई डी पर बनाए जा रहे ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले एजेंटों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान शनिवार को निरीक्षक नरेश कुमार मीना हमराह उपनिरीक्षक एस. जे. यादव, हेड कान्सटेबल विनय स्वरूप निसादकान्सटेबल कृष्ण गोपाल यादव, राजू, चरण सिंह ने वाराणसी मुख्यालय से प्राप्त डाटा के आधार पर आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आई डी पर बनाए जा रहे ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले कृष्णा साइबर कैफे नियार डीह थाना चोलापुर, वाराणसी पर मुखबिर खास की सूचना पर दबिश दी गई। वहां पर दुकान संचालक कृष्णा मौर्य पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्य. निवासी नियार डीह  थाना- चोलापुर जिला-वाराणसी को पर्सनल यूजर आईडी से बनाई हुई 29 रेल आरक्षित ई-टिकट   की कीमत 23240 रू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त  की दुकान से एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, कीबोर्ड तथा माउस बरामद हुआ। वहीं वहां छह पर्सनल यूजर आई डी, दो मोबाइल व नगद  रु० 1000/- बरामद किया गया|
     गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Views: 83

Leave a Reply