ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट का पर्दाफाश, अवैध असलहे व बाइक संग दो गिरफ्तार

गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट की घटना के अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ तथा एक अन्य अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
     बताया गया कि पुलिस टीम ढढ़नी बाजार में मौजूद थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट का अभियुक्त पुनः  नगसर क्रासिंग से ढढ़नी बाजार की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के साथ ढढ़नी बाजार में स्थित ढढ़नी प्रधान इन्टरलाँक कारखाना के समीप ग्राम खजुहाँ पर हमराह कर्मचारीगण की मदद से बाइक सवार अभियुक्त अमित दूबे पुत्र सर्वेश दूबे निवासी ग्राम बभनियाव थाना धीना जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। चोरी की बाइक पर पीछे बैठे अभियुक्त रंजीव सिंह पुत्र रामपुकार सिह निवासी तारनबांध थाना जमानियाँ के पास से पुलिस ने एक तमन्चा .12 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।
    अभियुक्त अमित दूबे की निशादेही पर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूटा गया बैंग मय ई-पास,चेक बुक,पासबुक इत्यादि खजुहा रोड पर झाड़ियो से बरामद हुआ तथा अभियुक्त अमित दूबे द्वारा बताया गया कि सह अभियुक्त धीरज राय पुत्र रामप्रसाद राय निवासी ग्राम गुरेहू थाना धानापुर जनपद चन्दौली की रेकी पर गत छब्बीस जुलाई को अपने साथी अरुण कुमार सिंह उर्फ रुद्रा सिंह पुत्र जयनाथ सिंह निवासी सिझुआ कला थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार व कृष्णा उर्फ कृष्णानन्द उर्फ बचवा उर्फ दरोगा पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी कमलापुर थाना धीना जिला चन्दौली के साथ मलसा ढढ़नी रोड पर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से बैग लूट लिया था। उसमें 64000 रुपये मिले थे,जिनमें से 7000 रुपये मुझे प्राप्त हुआ था। उसी में से बचे हुये 5200 रुपये आज बरामद हुआ। उसने बताया कि बाकी के तीनों साथी चन्दौली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किये जा चुके है।
      गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल योगेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी अमित सिंह,कान्सटेबल अरविन्द कुमार यादव, शुभम मौर्या, आशुतोश कुशवाहा व वाहन चालक मुख्य आरक्षी ओमवीर सिंह थाना सुहवल शामिल रहे।
 

Views: 125

Leave a Reply