मृतक मिक्सर मशीन संचालक को अपना मानने से इंकार कर रही है रेल विकास निगम

मृतक परिजनों ने लगायी आर्थिक मदद की गुहार

गाजीपुर। दुल्लहपुर के रेलवे टावर बैगन निर्माण में रेल विकास निगम लिमिटेड ने मिक्सर मशीन संचालक आनंद कुमार ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी चकलावैनी थाना वैनी वापी जनपद समस्तीपुर बिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में सात जुलाई को मौत के बाद उसे अपना कर्मचारी मानने से ही इंकार कर रहा है।
       बताया गया कि उसे दुल्लहपुर टावर वैगन से पहले दुल्लहपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया,फिर वहां से मऊ अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी। जब मृतक के परिजन रेल विकास निगम कंपनी से मांग किए तो कंपनी यह कहते हुए टाल रही है कि वह व्यक्ति कार्य नहीं किया। जबकि कंपनी में मिक्सर मशीन चलाने वाला एकलौता व्यक्ति आनंद ठाकुर था और उसकी सी सी कैमरे से लेकर रोजाना डायरी और फिंगरप्रिंट भी कंपनी में लगी हुई है। मृतक के भाई ने कहा कि यहां के मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सात जुलाई को भाई आनंद काफी बीमार थे जबरदस्ती उनसे मिक्सर मशीन चलवाई गई। जब उनकी तबीयत ज्यादा सीरियस हुई तब उनको अस्पताल भेजा गया।मृतक के पूरे परिजन रोते बिलखते दुल्लहपुर रेलवे टावर वैगन पर पहुंच कर अधिकारियों से मांग की। मृतक की पत्नी प्रियंका देवी तथा एक लड़की दो लड़के हैं। मृतक का पोस्टमार्टम मऊ जनपद के सराय लखंसी थाने ने कराई। परिवार के लोग अब मुआवजा के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से गुहार लगा लगा रहे है। रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 51

Leave a Reply