नवनिर्वाचित प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


गाजीपुर। राजनीतिक गहमागहमी के बीच ब्लाक प्रमुख व सदस्य क्षेत्र पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सम्पन्न हुआ।
     इस मौके पर सर्वप्रथम ब्लाक प्रमुख को शपथ दिलाई गई। उसके उपरांत ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
    विकास खण्ड सदर पर आयोजित शपथ समारोह में खण्ड विकास अधिकारी नगोविन्द शुक्ल ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता यादव को शपथ दिलायी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित प्रमुख ने सबके सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का वादा किया।
      मुहम्मदाबाद विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अवधेश राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया इसके बाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।               इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह, रजनीकांत राय, डीसीएफ के चेयरमैन विजय शंकर राय, विरेंद्र प्रधान, विरेंद्र राय, रमाशंकर प्रधान, पियूष राय, दया यादव, दिनेश अग्रवाल, रविकांत राय, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रमोद राय, श्रवण यादव, पूर्व प्रमुख चंदा यादव आदि उपस्थित रहे। अंत ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिस आशा और विश्वास के साथ दूसरी मुझे बार यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।
     भांवरकोल विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि यतींद्र सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने कहा कि मुहम्मदाबाद की जनता विधानसभा के तीनो ब्लाक में भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक इतिहास रचा है। इसके लिए मै यहां की जनता की आभारी हूं और यह विश्वास दिलाती हूं कि यहां की जनता का इसी तरह आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहा तो मुहम्मदाबाद का सम्मान गिरने नहीं दूंगी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, माधुरी कुंवर, विरेंद्र राय, विनोद राय, पियूष राय, रविकांत, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रमोद राय, पूर्व प्रमुख बच्चन राय, बक्सर प्रमुख सुनीता राय, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, हरिशंकर प्रधान, रविंद्र नाथ राय, सतीश राय, रजनीकांत राय, प्रमोद राय,दुर्गा राय, अनिल राय, मनोज राय, रविकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
        बिरनो ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजन सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जिला पंचायत और प्रदेश सरकार से ब्लाक के विकास के लिए अधिक से अधिक धन बिरनो को उपलब्ध कराया जाएगा। बिरनो विकास खंड में पूर्व की सरकारों में केवल धन का दुरुपयोग किया गया है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में बिरनो ब्लाक का सम्पूर्ण विकास होगा। बिरनो के विकास के लिए जिला पंचायत से भी धन आवंटित की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमेश सिंह पप्पू, बीडीओ नीरज श्रीवास्तव, सुभाष राम, अभिमन्यु सिंह, रमाशंकर राजभर, सुभाष गुप्ता, सुरेश सिंह, केशव सिंह, रमेश सिंह पप्पू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवजी सिंह एवं संचालन आकाश राजभर ने किया।
        सादात ब्लाक मुख्यालय पर डीडीओ भूषण कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख केवली देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, पूर्व प्रमुख धर्मदेव यादव, कमलेश सिंह सहित समस्त बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष राम समुझ यादव और संचालन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने किया।
       इसके साथ ही करंडा ब्लाक प्रमुख आशीष यादव, देवकली माधुरी यादव सहित अन्य नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।             
    खंड विकास कार्यालय सैदपुर में उप जिलाधिकारी विक्रम कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख हीरा यादव को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई। उसके उपरांत हीरा यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को पद की शपथ दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुभाष पासी ने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ब्लाक प्रमुख हीरा यादव को आपस में समन्वय बैठा कर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहने की शुभकामना दिया । नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख हीरा यादव ने क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के साथ सहयोग करते हुए, क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाया। इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।
      देवकली ब्लाक मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी सदर ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव ने कहा कि ब्लाक के लोगो ने मुझे जो जिम्मेदारी दी हॆ बिना भेद भाव बरते दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जन आकांक्षाओ के अनुरुप कार्य करने का प्रयास करुंगी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा,एडियो पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव,राममूरत यादव,उपेन्द्र यादव,गनेश सिंह,पूर्व विधायक चन्द्रदेव राम आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता सोनू पहलवान व संचालन उपेन्द्र यादव ने किया।
  रेवतीपुर में नवनिर्वाचित ब्‍लाक प्रमुख अजिताभ राय उर्फ राहुल राय को सेवराई के तहसीलदार आलोक कुमार ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्‍व में पंचायत चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है। उन्‍होने कहा कि योगी सरकार सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है और विधानसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर विधायक सुनीता सिंह, विधायक अलका राय, ब्‍लाक प्रमुख अवधेश राय, भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानूप्रताप सिंह, कृष्‍ण बिहारी राय, ओमप्रकाश राय, मुकेश राय, अजय यादव, बच्‍चन राय आदि लोग उपस्थित थे।
विकास खण्ड बाराचवर पर आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख न्द्र सिंह की डीएफओ प्रदीप कुमार ने पद एवं नीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
    विकास खण्ड भदौरा पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने नवनिर्वाचित क्षेत्र प्रमुख नरगीस खाँ को शपथ दिलायी। तत्पश्चात प्रमुख ने बीडीसी को शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह रहे।
    कासिमाबाद विकास खण्ड पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। प्रमुख मनोज ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्यों को धरातल पर लाकर ब्लाक के सभी गांव में विकास का कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी से क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। समारोह में नपा गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, जिपं सदस्य राजकुमार सिंह शाबर, पूर्व प्रमुख श्याम नारायण राम, मयंक राय, अखिलेश राय, जयप्रकाश राजभर, दीपक लाल श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, आ अध्यक्षता उदय शंकर सिंह व संचालन सौरभ सिंह ने किया।
     जमानियां विकास खण्ड पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा को शपथ दिलायी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने सभी निर्वाचित बीडीसी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा ने कहा कि पद की गरिमा बनाये रखते हुए क्षेत्र के विकास के साथ सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। समारोह में पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मनू सिंह, तहसीलदार घनश्याम, खण्ड विकास अधिकारी हरिनरायन, सपा के अनिल यादव, सरजू सिंह, उपेन्द्र सिंह उर्फ शिवजी, चंदन तिवारी, धर्मराज कुशवाहा, मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Visits: 82

Leave a Reply