काव्य सृजन महिला मंच छत्तीसगढ़ द्वारा काव्य गोष्ठी सम्पन्न

काव्य सृजन महिला मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सौ.रश्मि लता मिश्रा जी द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सरिता सिंघई बालाघाट,विशिष्ट अतिथि रचना सक्सेना प्रयागराज, भावना दीक्षित जबलपुर,वीणा वेदिनी बेंगलूर रहीं।

संस्था के संस्थापक पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के मागदर्शन में कार्यक्रम की
अध्यक्षता डॉ प्रियंका त्रिपाठी ने की।वर्षा अवस्थी का संचालन बहुत सशक्त व सराहनीय रहा। इस प्रथम काव्यगोष्ठी को अपनी रचनाओं से सुगंधित करने वाले कवि कवयित्री पुष्प थे, सौरभ दत्ता जयंत,मनिंदर सरकार,इंदू मिश्रा,डॉ वर्षा सिंह, सुमन तिवारी,डॉ भावना दिक्षित,रशश्मिलता मिश्रा,
शोभा त्रिपाठी,रचना सक्सेना,वर्षा अवस्थी,सीमा निगम,मीनाक्षी राजपुरोहित,अनीता शरद झा, अंजना सिंह पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,सहित उपस्थित मंचासीन जनों ने पटल को अनेक सुंदर रंगों से सराबोर कर दिया।
काव्यगोष्ठी की गरिमा तब दोगुनी हो गई जब अपनी गरिमामय उपस्थिति से श्रोता के रूप में पटल आखिर तक उपस्थित रहकर जान डालने वाले कवि अरुण दूबे अविकल मुम्बई से,आशिमा दत्ता, छत्तूलाल खुंटे,संतोष देवांग,छत्तीसगढ़ ,मुम्बई से रंजना करकरे पालघर महाराष्ट्र से पवन कुमार मिश्र,प्रयाग से पूनम शर्मा,दिल्ली से गोपाल गुप्त दहली आदि रहे।
अतिथियों ने काव्यसृजन महिला मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा इस सफल आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ इकाई के नव नियुक्त पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामना देते हुए साधुवाद दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में आदरणीया सौ.प्रियंका त्रिपाठी जी ने सभी की रचना की खूबसूरत अंदाज में समीक्षा की और सबका उत्साहवर्धन भी किया।
अंत में संस्था की उपाध्यक्षा सौ.शोभा त्रिपाठी जी ने सुंदर व सफल कार्यक्रम हेतु सबका आभार व्यक्त किया।और सबसे आगे भी सहयोग करते रहने की अपील की।

Visits: 38

Leave a Reply