पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर पत्रकारों ने की आवाज बुलन्द

गाजीपुर। महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देशन में जनपद के सभी तहसीलों में संगठन की मासिक बैठक अलग अलग स्थानों पर रविवार को सम्पन्न हुई।                    
   सदर तहसील अंतर्गत छोटू यादव की अध्यक्षता में सदर तहसील की मासिक बैठक मदर टेरेसा निजी शिक्षण संस्थान पर संपन्न हुई, जिसमें पत्रकार हित एवं अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर हरिनारायण यादव, इंद्रजीत सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, उपेन्द्र यादव, नीरज यादव, छोटू यादव, राम जी, सतीश कुशवाहा, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र कुमार, फजल अहमद आदि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
     सैदपुर तहसील कार्यकरणी सदस्यों की बैठक  बहरियाबाद रोड स्थित एच आर पैलेस एवँ रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में महाग्रामीण  पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद इसरार, ओमप्रकाश जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, रजनीश कुशवाहा, रोशन चौरसिया, पवन मिश्रा, पवन यादव, मोहम्मद अजहर, शिवम यादव, अभिनव पाण्डेय, अनिल कुमार दुबे, रमेश चंद्र गुप्ता, विनीत राय  व अन्य पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
     मोहम्दाबाद तहसील की बैठक तहसील अध्यक्ष रविन्द्र यादव के परानपुर स्थित आवास पर हुई। जिसमे खान अहमद जावेद खान ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि पत्रकारों को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। संगठन के सदस्य राजू पांडेय ने अपने प्रोन्नति के उपलक्ष्य में पत्रकारों को सामुहिक रूप से दावत दी। उक्त अवसर पर अध्य्क्ष रविन्द्र यादव, खान अहमद जावेद, चन्दन शर्मा, राजू पांडेय, विनोद, दिनेश, घनश्याम सिंह आदि पत्रकार उपस्थित थे।
       कासिमाबाद तहसील अंतर्गत जय प्रकाश राजभर समाजसेवी/ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के आवास पर तहसील अध्यक्ष बिलाल अहमद की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इस अवसर पर संगठन के बेलाल अहमद, मिथुन, जय चौरसिया, आशुतोष, आशीष, सत्येंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
      जखनियां में संगठन को मजबूती देते हुए जखनियां तहसील अध्यक्ष कमलेश की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय पर एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे संगठन की मजबूती पर बोलते हुए अजीत विक्रम ने कहा कि अगर हम पत्रकार बन्धु एक जुट हो जाय तो अपनी सुरक्षा की मांग को सरकार से मनवाने के लिए मजबूती से प्रयास किया जाता। इस मौके पर कमलेश यादव, उग्रसेन सिंह, शिव प्रकाश पांडेय, सुरेश पांडेय, अजीत मोदनवाल, हेमन्त आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 90

Leave a Reply