केन्द्र प्रदेश सरकार पर कांग्रेसियों ने फोड़ा महंगाई का ठिकरा

गाजीपुर। महंगाई, पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस व खाद्य तेल व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जखनियां तहसील पर जिलाध्यक्ष सुनील राम व ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक उप जिलाधिकारी जखनियां को सौंपा। पत्रक में मांग की गई कि आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि सरकार वापस ले, जिससे आम जनता को महंगाई से निजात मिल सके। कहा कि हम कांग्रेस जन इस लड़ाई को तब तक सड़क से सदन तक लड़ेंगे जब तक महंगाई कम नहीं होगी।
      इसी क्रम में महंगाई, पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव जावेद आलम के नेतृत्व में दुल्लहपुर बाजार से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। कांग्रेसी नेताओं ने जलालाबाद पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम प्रजापति, डॉ. बृजेश यादव, वीरेंद्र राम, गिरजा शंकर राय,राम नारायण यादव, नीरज यादव,वीरेंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
    उप जिलाधिकारी जखनियां को पत्रक देने के बाद सभी कांग्रेस जन आमिर अली अलीपुर मदरा के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां भी हस्ताक्षर अभियान चलाया। महंगाई के खिलाफ बुलंदी राम ने विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा यह सरकार पूरी तरह पूरी तरह से फेल हो चुकी है। रवि कांत राय पूर्व पीसीसी सदस्य ने कहा कि मोदी योगी सरकार देश को महंगाई, बेरोजगारी और  कालाबाजारी में पूरी तरह से डूब चुकी है। लाल साहब यादव, राजेश गुप्ता ने जन समस्याओं पर अपने विचार रखे। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण सिंह ने कहा देश को बर्बादी कंगाली से बचाने हेतु महंगाई भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु आप सभी लोग कांग्रेस से जुटें। कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें। कांग्रेस का हाथ आप सबके साथ। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी सर्वानंद चौबे, रामप्रवेश पांडेय, अजय शंकर पाठक, अमित कुमार पांडेय, मोहन राजभर, राजेंद्र पांडेय, बृजेश गौतम, डॉ महेंद्र राम, इंजीनियर मुकेश, अरुण लाल श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह, चंद्रभान सिंह,कमलेश सिंह, बगेदन साहनी, परशुराम, रामकिशन चौहान, सुरेंद्र राम, श्री राम प्रजापति, जावेद, शकील अंसारी, बृजेश कुमार पांडेय, बिरजू राम, सोमारु राम, मिट्ठू कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, राममूर्ति कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 77

Leave a Reply