महंगाई पर बरसे समाजवादी नेता, धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन सौंपा

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के आह्वान पर प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यकर्ताओं ने जखनियां तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करके नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,रसोई गैस, खाद,बीज आदि पर बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जखनियां विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव ‘भानू’ पूर्व विधायक विजय कुमार एवं पूर्व प्रत्याशी गरीब राम की अगुवाई तथा राजू यादव की मौजूदगी में शिव मंदिर पर अपनी आवाज बुलंद की और फिर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील गेट पर इकट्ठा हुए। यहां सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके राज्यपाल के सम्बोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरज कुमार यादव को सौंपा दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा की सरकारें जनविरोधी हैं। किसान इन सरकारों में बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता गोपाल यादव ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख पदों के चुनाव में भाजपा नेताओं ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दीं हैं।धरना प्रदर्शन का मोर्चा युवा समाजवादी नेताओं ने संभाल रखा था।धरने में वरिष्ठ सपा नेता देवचन्द आजाद,प्रकाश यादव महार बुजूर्ग प्रधान, डॉ एम खालिद,रामनगीना यादव, नन्दलाल रवि,रंगीला यादव, अमीर अली,राजेश गोड़ ,दूधनाथ यादव ,आशीष कुमार चक्रवर्ती,मनीष यादव,राजू,विजय यादव,हेमन्त यादव सहित सैकडो़ समाजवादी नेता मौजूद रहे।

Visits: 72

Leave a Reply