अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर एटीएस व स्थानीय पुलिस ने फरीदपुर के एक मकान की घेराबंदी कर दो आतंकियों को धर दबोचा है। सुबह दस बजे ये ऑपरेशन शुरू किया गया था। वहां से सम्भवतः  हैंड ग्रेनेड, दो कुकर बम व असलहे भी बरामद हुए हैं।
      टीम एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही थी। एहतियात के तौर पर एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
    इन आतंकवादियों के तार कश्मीर से भी जुड़े हो सकते हैं। इन आतंकवादियों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान बार्डर से उमर अल-मंदी नियंत्रित कर रहा था।
      इस घटना को लेकर पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार एटीएस ने जिस घर में छापा मारा, उसमें सात लोग रह रहे थे। मौके से पांच लोगों के भागने की खबर के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया।
      खबर है कि पकड़े जाने से पूर्व शाहिद खां गुड्डू ने कुछ कागजात व अन्य सामान जला दिया था। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। एक पड़ोसी के अनुसार शाहिद का मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गए थे।
        भाग निकले पांच लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
    वहीं भाग निकले लोगों में से एक संदिग्ध आतंकी को मलिहाबाद से पकड़े जाने की खबर मिल रही है।
विशेष जानकारी कुछ देर में……….

टीम एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही थी। एहतियात के तौर पर एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
    इन आतंकवादियों के तार कश्मीर से भी जुड़े हो सकते हैं। इन आतंकवादियों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान बार्डर से उमर अल-मंदी नियंत्रित कर रहा था।
      इस घटना को लेकर पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस ने जिस घर में छापा मारा, उसमें सात लोग रह रहे थे। मौके से पांच लोगों के भागने की खबर के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया।
      खबर है कि पकड़े जाने से पूर्व शाहिद खां गुड्डू ने कुछ कागजात व अन्य सामान जला दिया था। पकड़े गए दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम वसीम बताया गया है। एक पड़ोसी के अनुसार शाहिद का मोटर वर्कशॉप है और 8-9 साल पहले सऊदी गए थे।
        भाग निकले पांच लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
    वहीं भाग निकले लोगों में से एक संदिग्ध आतंकी को मलिहाबाद से पकड़े जाने की खबर मिल रही है।

शाहिद लखनऊ के मलिहाबाद का रहना वाला है जिसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी।

अपडेट ….

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन के थे। इनका इरादा मानव बम बनकर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व लखनऊ सहित कई शहरों में धमाका करने की थी।

एडीजी प्रशांत कुमार के अनुसार, अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन पेशावर व क्वेटा से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उमर लखनऊ में जेहादी प्रवृत्ति के लोगों को तैयार कर रहा था। मिनहाज अहमद और मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर इस संगठन के सदस्य हैं। ये 15 अगस्त से पहले शहरों में अलग-अलग जगह धमाके की योजना बना रहे थे। एडीजी के मुताबिक इनपुट के आधार पर मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

Visits: 96

Leave a Reply