270 शीशी अवैध देशी शराब व शराब बनाने की सामग्री के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना नन्दगंज पुलिस अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने, मुखबिर की सूचना पर,
सरायसरीफ गांव में छापा मारकर, अवैध शराब बना रहे व्यक्ति को उसके घर के पास बने मड़ई मे शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र राजेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम सरायसरीफ निवासी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर बताया। मौके पर 65 लीटर स्प्रिट व 6 अदद पेटी अवैध देशी शराब कुल 270 शीशी (प्रत्येक शीशी 200 एमएल),दो खाली गैलन, एक किलोग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौसादर व 85 अदद खाली शीशी, एक पैकेट ढक्कन बरामद की गयी।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी नन्दगंज उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य आरक्षी धर्मदेव चौहान व फूलचन्द यादव, आरक्षीगण विकास कुमार,देवानन्द तथा रेशमा कुमारी थाना नन्दगंज गाजीपुर शामिल रहे।
Hits: 40