लूटी गयी पिकप तथा तमन्चा, कारतूस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना शादियाबाद व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा शादियाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए लूटी गयी पिकप तथा तमन्चा व कारतूस के साथ चार अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद मय हमराह व क्राइम ब्रान्च प्रभारी मय हमराह व निरीक्षक विश्वनाथ यादव, अतिरिक्त निरीक्षक सैदपुर की टीम गठित कर गथ 25 जून को थाना शादियाबाद क्षेत्र मे हुई पिकअप लूट के खुलासे के लिये लगाया गया था। उसी सुरागरसी में आज  दोनों टीमें प्रातः नन्दगंज बार्डर कटघरा में चक्रमण कर रहे थे।
    उसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस टीमें बल्लीपुर नहर थाना शादियाबाद स्थित माँ दुर्गा मन्दिर के सामने सुबह करीब 07.30 बजे लूटी गयी पिकअप के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
     अभियुक्तगणों की तलाशी से अभियुक्त राकेश कुमार यादव के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ से राकेश यादव निवासी सहुरा थाना केराकत जनपद जौनपुर ने बताया कि वह झारखण्ड मे रहकर पिकअप चलाता है। वहाँ उसकी दोस्ती राजा उर्फ धीरज साहू निवासी ग्राम सिसई थाना सिसई जनपद गुमला झारखण्ड के साथ हो गयी थी। राजा की पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर उसकी मरम्मत के लिए रूपयों कि जरुरत थी। राजा की जरुरत पर राकेश ने जनपद जौनपुर से पिकअप लूटने की योजना बनाई जिसमें  राजा ने अपने दो दोस्तों महेश चौधरी निवासी तुपूदाना थाना तुपूदाना जनपद राँची झारखण्ड व विकास गोप निवासी सिसई थाना सिसई जनपद गुमला झारखण्ड को शामिल कर लिया।
   गत बाइस जून को धीरज ने शादी मे शामिल होने के लिए एक बोलेरो बुक की जिससे चारों  जनपद जौनपुर में जाकर रुके। राकेश तीनों को एक ढाबे मे ठहरा कर खुद जाकर नन्दलाल खरवार निवासी पेशारा थाना केराकत जनपद जौनपुर की पिकअप थाना शादियाबाद क्षेत्र के ईट भट्टे के मजदूरों को लाने के लिए बुक किया। फिर योजनावद्ध तरीके से राकेश बुक की गयी पिकअप यूपी62 बीटी 2925 पर चालक नन्दलाल के साथ निकला और मेहनाजपुर पेट्रोल पम्प पर डीजल लिया। वहीं से अन्य तीनों साथी भी बोलेरो से उसके पीछे हो लिये। रात करीब 08.35 बजे थाना शादियाबाद क्षेत्र की अकराँव पुलिया पर सूनसान जगह पाकर उक्त पिकअप छीनना चाहा तो विरोध करने पर राकेश ने चालक नन्दलाल खरवार को लोहे की रिन्च से मारकर घायल कर दिया और पिकअप व मोबाईल छीनकर पुनः जौनपुर भाग निकले। लूटी गयी पिकअप को राकेश अपने घर छिपाकर चारों किराये की बोलेरो वापस करने झारखण्ड चले गये। कल दो जुलाई को चारों अभियुक्तगण लूटी गयी पिकअप ले जाने जौनपुर आए और पिकअप लेकर झारखण्ड जा रहे थे कि बल्लीपुर नहर पुलिया के पास पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गये। अभियुक्त राकेश कुमार पर सात अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
     गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद शिव प्रताप वर्मा, निरीक्षक विश्वनाथ यादव अतिरिक्त निरीक्षक सैदपुर, प्रभारी निरीक्षक विनीत राय क्राइम ब्रान्च, उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन थाना शादियाबाद, मुख्य आरक्षी संजय कुमार पटेल क्राइम ब्रान्च, मुख्य आरक्षी राम प्रताप क्राइम ब्रान्च,मुख्य आरक्षी विनय यादव क्राइम ब्रान्च, कान्सटेबल संजय प्रसाद क्राइम ब्रान्च, मजीज हसन व मिथिलेश यादव थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 90

Leave a Reply