प्रसुति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने किया इलाज

गाजीपुर। नन्दगंज क्षेत्र के नैसारा गांव में, कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जागरूकता तथा निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर  का  आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया।
      शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरित की गयी।
       शिविर में वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू एवं चीफ कंसल्टेंट, जे पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ, वाराणसी द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य रोगो के निदान हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 128 मरीजों में सर्वाधिक 48 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई तथा अन्य में पीसीओडी, फाइब्रॉराइड, ल्यूकोरिया, बांझपन सहित अन्य समस्याएं पायी गयीं। इसके साथ साथ कुछ महिलाओं को सामान्य प्रसूति पूर्व जॉच एवं सलाह दी गई। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ संध्या यादव ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं।
     कोरोना संक्रमण पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ संध्या ने अपेक्षा की कि जब तक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम सभी सावधानियां बरते और कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करें। कार्यक्रम में राजेश यादव, लल्लन यादव, शिवधर राम पचारा, मुन्ना पांडेय, राम विलास पाल, कैलाश कुशवाहा व दिनेश आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट संजय चौबे

Visits: 68

Leave a Reply