शुभारम्भ ! 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरम्भ


गाजीपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु, जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का शुभारम्भ, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर,मंगलवार को आरम्भ हुआ।
    यह टीकाकरण जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, जिला चिकित्सालय पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, जनपद न्यायालय सभागार, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भवन, विकास भवन परिसर, रायफल क्लब सभागार, बालेश्वर पाण्डेय
आईटीआई भवन तथा अभिभावन स्पेशल(ऐसे मॉ-बाप के लिए जिनके बच्चो की उम्र 12वर्ष से कम है) का जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी में प्रातः 09ः00 बजे सायं 05ः00 बजे तक सम्पन्न हुआ।
     इस कार्यक्रम के तहद जनपद न्यायालय सभागार (जनपदीय न्यायालय हेतु) 70 व्यक्तियों, पत्रकार भवन में 90 व्यक्तियों, विकास भवन परिसर (सरकारी कर्मचारियों के लिए) में 47 कर्मचारियों, राईफल क्लब सभागार (सरकारी कर्मचारियों) में 50 कर्मचारियों एवं बालेश्वर पाण्डेय
आईटीआई भवन (अध्यापकों के लिए) 50 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।
     जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराये। यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। टीकाकरण कराकर स्वयं को, अपने परिवार को और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखें
     उल्लेखनीय है कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण सोमवार से शनिवार प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक
किया जायेगा। यह टीकाकरण जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय
पुरूष एवं महिला चिकित्सालय में होगा। टीकाकरण हेतु पंजीकरण आवश्यक है।  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण
स्टेटिक टीमों द्वारा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय (पुरुष) और जिला चिकित्सालय (महिला) में किया जायेगा, साथ ही साथ जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर 161 मोबाईल टीमें भी जायेंगी, जो गाँवों में पंचायत भवन/सामुदायिक भवन/विद्यालय भवन आदि निर्धारित स्थलों पर कोविड टीकाकरण करेंगी। गांव में टीकाकरण के पूर्व रजिस्ट्रेशन/
पंजीकरण के लिए जनसेवा केन्द्रों पर निःशुल्क व्यवस्था है । पंजीकरण कराने के लिये गांव के ग्राम प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी, शिक्षामित्र,कोटेदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा द्वारा सहयोग किया जायेगा। जनपद में 45 वर्ष से उपर के लोगों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन के अलावा स्पाट
रजिस्ट्रेशन के लिए भी टीकाकरण किया जायेगा। जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण की तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है, निर्धारित तिथियों पर सभी टीमें जायेंगी और ग्राम प्रधान की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति द्वारा निर्धारित स्थल (पंचायत भवन, विद्यालय भवन , सामुदायिक भवन आदि) पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।

Visits: 77

Leave a Reply