लूट के रुपयों एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। लूट के बीस हजार रुपये नगद एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में दिलदारनगर थाना पुलिस सफल रही है।
   उल्लेखनीय है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने यूनियन बैंक पुलिया के पास उसिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ सुबह करीब सवा सात बजे गिरफ्तार किया।
     गिरफ्तार अभियुक्तों में जमशेद खाँ उर्फ अखिया पुत्र.स्व0 मुस्ताक तौसीफ खाँन पुत्र हसीब खाँन तथा सादाब खाँन पुत्र सुऐब खाँन निवासीगण ग्राम उसिया उत्तर मुहल्ला थाना दिलदारनगर जनपद  गाजीपुर हैं।
    पूछताछ में अभियुक्त जमशेद द्वारा बताया गया कि गत 15 अप्रैल को फरीदपुर चौराहे से पहले मैने अपने साथी के साथ मिलकर बैग लूटा था। अभियुक्त तौसीफ खाँन एवं सादाब खाँन के कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिल तथा अभियुक्त जमशेद खाँ के पास से मु0अ0सं0 77/21 धारा 392/411 भादवि मे लूटा गया 20000 हजार रूपया नगद,स्वैप मशीन, स्वैप रिमोट व एक काले रंग का बैग ,एक रजिस्टर व लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।              

बताते चलें कि लूट के मुकदमें के वादी द्वारा पहचान करायी गयी, तो वह अपने लूटे गये सामानो को पहचान गया। जिसके आधार पर लूट के मुकदमे मे अभियुक्तगण का नाम प्रकाश मे लाते हुए व चोरी किये गये मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
     अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदानगर कमलेश पाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव तथा कान्सटेबल
राकेश पाल, मंगल यादव, जितेन्द्र सिंह, सतेन्द्र यादव, दिलीप भगत तथा आशीष यादव थाना दिलदानगर जनपद गाजीपुर रहे।

Visits: 63

Leave a Reply