चोरी की दो स्कार्पियो, तीन मोटर साइकिल, तमंचा व लूट के रुपयों सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। सादात थाना पुलिस ने लूट एवं चोरी के
दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो स्कार्पियो, तीन मोटर साइकिल,तमंचा व लूट के 4600 रुपये तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किया है।
    पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा लूट/ चोरी की घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सादात मय पुलिस टीम सादात सैदपुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल सवारों को कनेरी रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन अन्दर पास से सुबह सवा आठ बजे गिरफ्तार किया।
     गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज कुमार पुत्र श्यामलाल राम निवासी बौरवाँ थाना सैदपुर व  राहुल कुमार पुत्र कल्पनाथ राम निवासी खजूरगाँव थाना कासिमाबाद, गाजीपुर हैं। अभियुक्तों की जामा तलाशी से अभियुक्त पंकज कुमार के पास से देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस तथा लूट की 2600 रुपया तथा अभियुक्त राहुल के पास से लूट के 2000 रुपये बरामद हुआ।  अभियुक्त पंकज कुमार पर सात व अभियुक्त राहुल कुमार पर चार मुकदमें दर्ज हैं।               
     पूछताछ में अभियुक्त पंकज ने बताया कि ग्लैमर मोटरसाइकिल न0 यूपी 61क्यू 2360 को मै व राहुल मिलकर सैदपुर से चुराये थे। दूसरी मोटरसाइकिल सुपर स्पेलण्डर नं. यूपी 32एच आर 4028 के चालक राहुल द्वारा बताया गया कि इस मोटरसाइकिल को हम दोनों मिलकर आशीष नर्सिंग होम मऊ से चुराये थे।
    अभियुक्त पंकज कुमार से अलग अलग नम्बरों का आधार कार्ड बनवा कर अलग-2 नाम लिखने व फोटो लगाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि इससे चोरी की गाडियों को बेचने, अपनी वास्तविक पहचान छुपाने व फर्जी सिम प्राप्त करने में आसानी होती है।
     कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों ने बताया कि गत छब्बीस फरवरी को सादात कस्बा में शाम को एक व्यक्ति से झोला छिने थे। झोले से कुल 25000/ रुपया मिला था। जिसके सम्बन्ध में थाना सादात पर मुकदमा सं0 43/2021 धारा 394,411 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त पंकज कुमार के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल व दो स्कार्पियो और बरामद की गई।          गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
  शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सादात रामआसरे राय, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अशोक यादव, आरक्षीगण अतुल कुमार सिंह,  जयन्त सिंह, महेन्द्र यादव, सतीश कुमार, आयुष कुमार, चालक प्रशान्त कुमार थाना सादात, गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 199

Leave a Reply