दंगल पड़ा भारी , आयी कोर्ट की बारी

गाजीपुर। कोराना महामारी के दृष्टिगत लागू नियमों व प्रतिबन्धों तथा जनपद में लागू धारा 144 सीआरपीसी के उलंघन पर करण्डा थाना पुलिस ने मंदिर लोकार्पण के अवसर पर दंगल का आयोजन करने वाले आठ नामजद व 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
    बताया गया है कि करण्डा थाना पुलिस ने गत 19 मई को सोशल मिडिया में प्रसारित विडियो को संज्ञान में लिया। उसमें क्षेत्र के ग्राम मलहपुरा धरम्मरपुर में 18 मई को मंदिर लोकार्पण के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। इसके मद्देनजर पुलिस ने आठ नामजद व 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। 
     पंजीकृत अभियोग में ज्ञात अभियुक्तों में
डा0 अवधेश यादव (प्रधान पति) निवासी ग्राम धरममरपुर, अनिल यादव पुत्र रामजी यादव निवासी कटरिया, ओमप्रकाश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बयेपुर, अनिल यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी बलुआ धरम्मरपुर,पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशन्देपुर, बलजीत उर्फ काशी यादव पुत्र मुरली यादव निवासी गजाधरपुर, विजय यादव पुत्र श्यामनरायण यादव निवासी मलहपुरा कटरिया व राम अशीष यादव उर्फ शीशू पुत्र राम अवतार यादव निवासी कटरिया तथा  70-80 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

Visits: 116

Leave a Reply