कोरोना ! नये मिले 43 संक्रमित तो वहीं तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम,मृतकों की संख्या पहुंची 232

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार मिलती जा रही है। कल सोमवार को 43 नये कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कोरोना का खौफ अब भी बरकरार है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1899 हो गयी,तो वहीं मृतकों की संख्या 232 जा पहुंची है।
     डा.उमेश कुमार एसीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 468129
लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 460739 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 440229 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि अभी 7390 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
    कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 43 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक जिले के संक्रमित मरीजों में से कुल 2193 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 16186 जा पहुंची है। वर्तमान में 1899 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
      अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में होम आइसोलेशन में 1758,वाराणसी में 13, जिला अस्पताल में 28,  अन्य जिलों में 05, शम्मे गौसिया अस्पताल सहेड़ी में 12, सिंह हॉस्पिटल में 11, धनरावती हॉस्पिटल जखनियां में 17,मां सरस्वती सेवा संस्थान मरदह में 06 तथा आर एस हास्पिटल देवा दुल्लहपुर में 05 मरीजों की चिकित्सा जारी है।

Visits: 76

Leave a Reply