चुनाव जुलूस पड़ा भारी,आयी मुकदमें की बारी

गाजीपुर। चुनाव आचार संहिता और कोविड 19 के गाइडलाइंस को धता बताते हुए विजय जुलूस निकालने वाले प्रधान प्रतिनिधि समेत 38 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बहरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बहरियाबाद थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ है। मुकदमा कायम कराते हुए उन्होंने बताया कि चौक उत्तर मुहल्ला के पास सोमवार की देरशाम विजय जुलूस निकाला जा रहा था। प्रधान निर्वाचित हुए शहनाज खातून के पति अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू अंसारी अपने समर्थकों नौशाद, वसीम, दानिश, मैनुद्दीन, उमर, रिजवान, मकबूल, नईमुल्लाह, अलाउद्दीन, आमिर, सलमान, रामलाल, सुभाष, लुकमान, मानिकचंद, गुफरान, ताहिर, रिजवान, मकबूल, सन्तोष, शम्भू, इरशाद,, नसीम समेत दर्जनों लोगों के साथ विजय जुलूस निकाल नारेबाजी कर रहे थे।
उपरोक्त मामले में 38 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम 3, 4 के तहत केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि मुकदमे के सन्दर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Visits: 90

Leave a Reply