धारा 144 उलंघन में 16 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत

गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन कर रहे प्रधान पद प्रत्याशी ग्राम सभा मदनही सहित 16 व्यक्तियो पर विभिन्न धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित तीन वाहनों को सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन करने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत करण्डा पुलिस द्वारा जनपद मे लागू आर्दश आचार संहिता, धारा 144 दं0प्र0सं0 व कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लघंन कर तीन वाहन का जत्था लेकर नामांकन करने आये प्रधान पद प्रत्याशी ईश्वर देव यादव ग्राम सभा मदनही सहित 16 व्यक्तियो पर धारा 171ज/188/269/270 भा0द0वि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया।वहीं सम्बन्धित तीनो वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया।
अभियोग पंजीकृत होने वाले अभियुक्तगणों में
ईश्वरदेव यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव,अजय कुमा पुत्र घरभरन राम, राजेन्द्र यादव पुत्र श्री आदित्य यादव,अमन पुत्र मुन्नी, मगनी यादव पुत्र लछीराम, सुभाष चन्द्र पुत्र धर्म चन्द्र राम, विकाश यादव पुत्र ईश्वर देव सिंह,शंकर पुत्र मास्टर,मुन्सी पुत्र स्व0 मुरली, देवानन्द यादव पुत्र जगरदेव यादव,लोक नाथ यादव पुत्र सुक्कर यादव, गुड्डू यादव पुत्र श्री शिवनाथ यादव,छोटे लाल पुत्र घरभरन,नन्हक यादव पुत्र पंजाबी यादव, जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र राममूरत सिंह यादव व अनील यादव पुत्र रामशंकर यादव रहे।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में अजय कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना करण्डा, अशोक कुमार मिश्रा चौकी खिजिरपुर, प्रधान आरक्षी कृष्णचन्द्र चौरसिया,आरक्षीगण रमन कश्यप,दिव्या शाहू व सरिता पाण्डेय थाना करण्डा,जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 61

Leave a Reply