एक लाख अठारह हजार चार सौ रूपये व अवैध असलहे संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस द्वारा जाली करेंसी नोट व अवैध असलहा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने व पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नन्दगंज सत्येन्द्र कुमार राय व प्रभारी स्वाट टीम विनित राय मय हमराहीगण के साथ क्षेत्र के शादियाबाद मोड़ पर मौजुद थे। वे आपस में अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोचकपुर गांगी नदी पुलिया के रास्ते मोटर साइकिल से जाली करेन्सी लेकर गाजीपुर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर इस सूचना पर थानाध्यक्ष एवं स्वाट टीम प्रभारी मय हमराहीगण को अवगत कराकर चोचकपुर गांगी नदी पुलिया के पास घेरा डाल दिया। वहाँ रात करीब 19.30 रात्रि एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से मोटर साइकिल पर सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू यादव पुत्र भोलू यादव निवासी ग्राम किसोहरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, बबलू राम पुत्र राजनाथ निवासी धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा नगीना राम पुत्र कन्हैया राम निवासी शेखपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। जामा तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से जाली करेन्सी 2000 रुपये के 23 नोट, 500 के 53 नोट, 200 के 78 नोट, 100 के 303 नोट कुल 1 लाख 18 हजार 400 रूपये व अवैध शस्त्र एवं कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नन्दगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेंजा गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम विनीत राय, थानाध्यक्ष नन्दगंज सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह व कृपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य आरक्षी धर्मदेव चौहान- थाना नन्दगंज व मुख्य आरक्षीगण प्रेमशंकर सिंह, रामभवन, राम प्रसाद, विनय यादव व भाईलाल स्वाट टीम, कान्स्टेबलगण चन्दनमणि त्रिपाठी व आशुतोष स्वाट टीम,कान्स्टेबलगण विकास श्रीवास्तव व संजय रजावत सर्विलांस सेल तथा कान्स्टेबल मनीष कुमार व विपिन कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे।

Visits: 42

Leave a Reply