गोली लगने से युवक घायल

गाजीपुर। मंगलवार की रात्रि में थाना भुड़कुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घटारो में हिस्ट्रीशीटर वृजेन्द्र यादव ने अमित कुमार 35 वर्ष को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। गोली लगने से अमित के घायल हो गया। उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। वहां से इलाज कराने के बाद आज अपने घर पहुंचा। उसके बाद शाम पांच बजे पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह घटारो गांव में पहुंचकर पीड़ित से स्थिति की जानकारी ली।
बीती रात गोली से घायल अमित पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि कल रात 12 बजे हमलावरों के बुलाने पर वहां गया था जहां आधे दर्जन से अधिक लोगों ने उसके गमछे से गर्दन कसने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह मैने गरदन छुड़ा लिया तो हमलावरों ने सिर में पिस्टल सटाकर फायरिंग की लेकिन सिर इधर उधर घुमाने से गोली नही लगी। काफी जद्दोजहद के बाद भागने के प्रयास में अमित एक नाली में गिर गया। गिरने के बाद उसके ऊपर फायर की गई तो गोली गर्दन के बगल से खरोचते हुए निकल गई। उसके उपरांत शोर मचाने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि 2014 में भी गांव के कई लोगों को हमलावरो ने सताने का प्रयास किया था और बीडीसी का चुनाव में जिताने के लिए भी कहा था लेकिन हमने साफ मना किया था। उसने कहा कि गांव का साथ देने और हमलावरों का विरोध करने की वजह से उन्होंने जान से मारने की योजना बनाई थी। पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने सख्त तेवर में भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार से कहा कि कोई हमलावर बचना नहीं चाहिए। सबके उपर कारर्वाई होनी चाहिये। ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हमलावरों के एक घर की तलाशी लेकर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ भुड़कुड़ा गौरव सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 108

Leave a Reply