मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए 630 परिवार

गाजीपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार से जनपद गाजीपुर को मुसहर जाति (अनु.जाति) के 579 तथा दैवी आपदा से प्रभावित 55 गैर अनुजाति के परिवारो को, कुल 634 आवासों के
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 579 अनु.जति (मुसहर) एवं 51 दैवीय आपदा प्रभावित गैर अनु. जाति के लाभार्थियों को आवास आवंटित किया गया है।इसके लिए अब तक 556 लाभार्थियो को प्रथम किस्त, 43 लाभार्थियो को द्वितीय किस्त तथा 3 लाभार्थियो को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है।
परियोजना निदेशक बाल गोविन्द ने बताया कि प्रथम किस्त के रूप मे रू 40000, द्वितीय किस्त के रूप मे रू 70000 एवं तृतीय किस्त के रूप में रू 10,000 कुल रू 120000.00 की धनराशि सरकार द्वारा लाभार्थी का आवास निर्माण हेतु लाभार्थी के खाते मे सीधे अन्तरित की जाती है। उन्होने जनपद के लाभार्थियो को सूचित किया है कि वर्तमान मे योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर के खाते में प्रर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, जिन लाभार्थियों द्वारा प्रथम अथवा किस्त का उपभोग कर आवास का निर्माण करा लिया गया है, वे सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी द्वितीय अथवा तृतीय किस्त की मॉग तत्काल कर लें तथा अपने आवास का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उनके यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की शिकायत है तो वह शिकायत परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए.,9454465241, कन्ट्रोल रूम 0548-2221303 या फिर अपने, खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता कर अपनी समस्या का निवारण किसी भी कार्यालय दिवस मे कर सकते हैं।

Views: 72

Leave a Reply