चोरी से पहले ही दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया असलहे संग गिरफ्तार

गाजीपुर। वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में सैदपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया है कि सैदपुर पुलिस क्षेत्र के गाजीपुर वाराणसी मार्ग पर, वांछित अभियुक्तों की तलाश व चेकिंग में लगी थी,तभी बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बदमाश टेम्पो पर सवार होकर सादात की तरफ से सैदपुर स्थित हाईवे पुल के नीचे आकर लूट चोरी की आपराधिक घटना करने की फिराक में हैं।
उक्त सूचना पर में प्रभारी निरीक्षक मय टीम के सादात जाने वाली हाईवे अन्डर पास के नीचे पहुँचकर अपराधियों की तलाश, छानबीन की जाने लगी। थोड़ी देर बाद एक टेम्पो सादात की ओर से हाईवे पुल के नीचे आते दिखायी दिया। जिसे एकबारगी दबिश देकर रोकने का प्रयास किया गया तो टेम्पो मोड़कर भागना चाहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरकर समय करीब 02.50 रात्रि टेम्पो सहित उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। टेम्पो को चला रहा व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मोहम्मद सैफ पुत्र अन्सार अहमद निग्राम महादेपुर थाना मुगल सराय जनपद चन्दौली तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अतुल कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम मदनपुर थाना बरौर जनपद रमाबाई नगर (कानपुर देहात) बताया। भागने का कारण पूछन पर बताये कि हम दोनों चोरी की योजना बनाकर स्थान को चिन्हित कर लूट व चोरी करते हैं। आज भी हम लोगो की योजना सैदपुर में चोरी करने की बनी थी पकड़े जाने के भय से भाग रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सैफ के कब्जे से एक चाकू, कटर, मोबाइल, काला बैग व चाभी गुच्छा तथा अभियुक्त अतुल कुमार के कब्जे से प्रतिबन्धित 303 बोर तमन्चा तथा दो जिन्दा कारतूस,दो मोबाइल, 06 डेबिट कार्ड व आटो नं. यूपी 65एचटी 8192 बरामद हुआ।
अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी, गिरजा शंकर व धीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा कान्सटेबल धर्मेन्द्र कुमार,भारत यादव, सुमित कुमार सोनी, रमाशंकर यादव, पंकज कुमार, शिवगोविन्द व बच्चेलाल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 14

Leave a Reply