पर्दाफाश! शराब तस्करों के बड़े रैकेट का खुलासा @ पचपन लाख रुपये की अवैध शराब बरामद,चार गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ.प्र. लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एंव आगामी होली के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।अवैध शराब की कीमत लगभग पचपन लाख रुपये बतायी गयी है।
नोनहरा थाना पुलिस को यह सफलता एसटीएफ व आबकारी टीम के सहयोग से रात करीब बारह बजे मिली है। नोनहरा पुलिस द्वारा नाजायज अंग्रेजी शराब 11174 लीटर व शराब बनाने के उपकरण के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से आयी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय हमराही के अभिसूचना संकलन के क्रम में थानाध्यक्ष नोनहरा व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान में महेशपुर बाजार में मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम कन्टेनर में अवैध अग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम रोहिली के एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में सम्पूर्ण टीम के साथ दबिश देकर एक अभियुक्त, एक दस चक्का ट्रक, अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण, खाली शीशी/बोतल,ढक्कन विभिन्न ब्राण्ड के रैपर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हसन पुत्र गुलशेर अली निवासी शिवपुर थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर,करामत अली पुत्र रमजान अली निवासी दिखौली थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर,गोविन्द शाह पुत्र किशोरी शाह निवासी राम गुलाम टोला थाना को.नगर जनपद देवरिया तथा जावेद मेवाती पुत्र मुंशी निवासी बलशमत थाना तरारात झिला खरगौन (म0प्र0)हैं।
वांछित अभियुक्तों में धर्मेन्द्र मौर्य पुत्र भानू प्रताप निवासी ग्राम ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली जनपद मऊ व प्रदुमन राम पुत्र हरिनाथ राम निवासी ग्राम रोहिली प्रबन्धक महात्मा ज्योतिबा राव फुले शिक्षा निकेतन ( एम0जे0आर0पी) पव्लिक स्कूल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हैं जिनकी तलाश जारी है।
बरामदगी में अवैध शराब अंग्रेजी 1250 पेटी (कुल 11174 लीटर),एक ट्रक 10 चक्का,एक डीसीएम कन्टेनर,दो ड्रम स्प्रीट 400 लीटर, खाली शीशी छोटी/बड़ी 33440 पीस,ढक्कन छोटे बडे 78205 पीस,रैपर विभिन्न ब्रान्ड के 33 रोल,सीलिंग मशीन,कैरमल (कलर) 12 शीशी,यूरिया 12 किग्रा सहित अन्य कागजात शामिल हैं।
इसके सम्बन्ध में थाना नोनहरा पर मुकदमा संख्या 52/2021 धारा 272,419,420, 467,468,471 भा.द.वि. व 60,60(2), 63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक वंश बहादुर सिंह,मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव,आरक्षीगण
मनोज वर्मा,दिनेश कुमार, मनीष यादव, प्रदीप कुमार, पंकज तिवारी व मनीष कुमार
एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण जावेद आलम सिद्दीकी, चन्द्र प्रकाश मिश्रा,कविन्द्र साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, कमाण्डो राम शंकर यादव व नागेश मिश्रा तथा आबकारी टीम के निरीक्षक गण आलोक कुमार सिंह,विनोद कुमार व जमशेद आलम तथा आरक्षी राजेश शुक्ल शामिल रहे।

Views: 32

Leave a Reply