विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित

नई दिल्ली। एक केंद्र शासित प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी है। तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में चुनाव आठ चरणों में होगा जिसमें 27 मार्च को पहले और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा। वहीं असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों , केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा। केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक चरण में छह अप्रैल को, असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को होंगे। सभी पांच विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दो मई को होगी। बताते चलें कि यह चुनाव भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के लिए अंतिम चुनाव होगा। कारण कि अरोड़ा 13 अप्रैल हो सेवानिवृत्त हो जायेगे।

Visits: 45

Leave a Reply