पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को हो शत- प्रतिशत ऋण वितरण

गाजीपुर। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की बैठक रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अन्तर्गत 10000.00 रू0 ऋण के रूप मे पथ-विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाना है, जिससे वे अपना व्यापार पुनः सुचारू रूप से संचालित कर सकें। जनपद में आज तक 4057 पथ-विक्रेताओं के आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिसमें से 2338 पथ- विक्रेताओं को बैकों द्वारा ऋण वितरित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक मे सभी बैंकर्स को 28 फरवरी तक सभी स्वीकृति ऋण के सापेक्ष शत- प्रतिशत ऋण वितरित किये जाने के निर्देश दिये तथा समस्त पथ- विक्रेताओं को दिनांक 01 मार्च से 06 मार्च, 2021 के मध्य ‘‘स्वनिधि ऋण मेला‘‘ का आयोजन करते हुये विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन आवेदन एवं ऋण वितरण किये जाने हेतु आदेशित किया गया । इसके साथ ही नगर निकाय व बैंक द्वारा पीएम स्वनिधि योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के भी निर्देश दिये गये। योजना के प्रति उदासीनता पर अधिशासी अधिकारी गाजीपुर, जमानियां एवं मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद को चेतावनी जारी करने का भी निर्देश दिया गया। राइफल क्लब में आयेाजित समीक्षा बैठक में मंशा राम वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी/ परियोजना अधिकारी, डूडा, सूरजकान्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नोडल अधिकारी बैंकर्स, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय, गाजीपुर, हरे राम तिवारी, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा, तनवीर आलम, श्री नारायण तिवारी, सामुदायिक आयोजक, डूडा इत्यादि उपस्थित रहे।

Visits: 47

Leave a Reply