सड़क निर्माण हेतु 6164.4718 लाख रूपये की योजनाओं की स्वीकृति

पन्द्रह मार्गों के निर्माण को मिली मंजूरी

गाजीपुर। जन जीवन की समृद्धि में सम्पर्क माध्यमों को महत्वपूर्ण मानकर मार्गों के सुदृढीकरण से विकास लक्ष्य की सफलता सिद्ध करने वाली सोच सदैव से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की सरकारों की रही है।
यह बात आज बलिया लोकसभा सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रान्तर्गत गाजीपुर जनपद की दो विधानसभाओं जहूराबाद एवं मुहम्मदाबाद के जनता की आवश्यक्ताओं की विशेष मांग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सत्र 2020-21 के अंतर्गत कुल 15 मार्गों की 94.13 किमी की दूरी पर 6164.4718 लाख रूपये की योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है।
स्वीकृत सड़कों में बाराचवर ब्लाक की छह सड़कें- जिसमें सिउरी अमहट- हरदासपुर रोड (दलपतपुर लिंक मार्ग) दूरी 5 किमी बजट 329.0722 लाख रुपये, हटवार मुरार सिंह लिंक रोड 5.2 4 किलोमीटर 350.2944 लाख रुपये, आवादान गौतियारा बेनीपुर खास बरेजी रोड, 5.8 किमी, 392.3522 लाख,अमहट बाकी खुर्द मउरा कामूपुर रोड,7.7 किमी,533.595 लाख,कामूपुर से कुबरी बिन्दवलिया दुबिहा रोड,5.4 किमी,356.0812 लाख तथा दिलसाजपुर से कंधौरा लिंक रोड,5.7 किमी,382.9175 लाख, भांवरकोल ब्लाक के एन एच 19 से बंधा रोड,6.7 किमी,420.6751 लाख,एन एच 19 से फिरोजपुर रोड,7 किमी,460.89 लाख, और कासिमाबाद ब्लाक के तीन मार्ग परजीपाह नगवां महुआरी सुरवत रोड,5.8 किमी,358.9513 लाख, सिधागर से तिराहीपुर रोड,7.1 किमी,461.2367 लाख,पारा कासिमाबाद से मुबारकपुर रोड वाया मुसल्लहपुर, 5.9 किमी,394.2016 लाख व मुहम्मदाबाद ब्लॉक के दो मार्गों रघुवरगंज से सरौली रोड,दूरी 7.45 किमी,स्वीकृत राशि 493.3255 लाख रुपये तथा लखीमपुर सोनबरसा से अलावलपुर रोड 7.5 किमी,507.9806 लाख, मरदह ब्लाक के मार्ग मरदह से रायपुर बाघपुर रोड, 6 किमी, 378.2753 लाख एवं रेवतीपुर ब्लाक के रेवतीपुर से रामपुर रोड ,5.84 किमी,344.6232 लाख रूपए की योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपरोक्त सड़कों के गुणवत्तापूर्ण उच्च मानक निर्माण से क्षेत्र की तरक्की एवं खुशहाली की नयी बुनियादी संरचना मजबूत होगी और इन मार्गों की दशा सुदृढ होने से मुख्य मार्गो तक पहुचने मे लोगों के समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी।

रिपोर्ट – शशिकान्त शर्मा

Views: 171

Leave a Reply