डा. राही मासूम रजा की पत्नी का निधन

गाजीपुर। जनपद के कासिमाबाद क्षेत्र के गंगौली गांव के मूल निवासी, हिन्दी व उर्दू जुबान के ख्यातिलब्ध कवि, टीवी धारावाहिक महाभारत के स्क्रिप्ट लेखक, फिल्म लेखक एवं साहित्यकार डा. राही मासूम रजा को पत्नी नैय्यर रजा का 90 वर्ष की अवस्था में कल रविवार की सुबह अमेरिका में निधन हो गया। वह अपनी पुत्री मरियम रजा के साथ अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में रह रही थीं। वह गत एक सप्ताह से अस्वस्थ थीं। उनके मृत्यु की जानकारी मिलते ही गंगौली गांव सहित साहित्य जगत में शोक की लहर फैल गयी। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में डा. राही मासूम रजा शिक्षा समिति की शोक सभा में उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि “मैं तुलसी तेरे आंगन की” फिल्म के मशहूर डायलॉग के लिए सम्मानित और महाभारत जैसे मशहूर टीवी सीरियल के लेखक राही मासूम रजा की नैय्यर रजा से शादी 1966 में हुई थी। नैय्यर डॉक्टर मासूम रजा राही की दूसरी बेगम थी। नैय्यर रजा के पिता शहजादा अहमद खान तथा दादा आफताब अहमद खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के संबंधी थे।
बताते चलें कि उनकी पुत्री नैय्यर रजा की पहल पर क्षेत्र के ग्राम बघुई बुजुर्ग में डा. राही मासूम रजा के नाम पर स्कूल संचालित है। डा. राही मासूम रजा शिक्षा समिति के सदस्य तथा उनके भांजे नदीम हसनैन ने शिक्षण परिवार की तरफ से शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Visits: 66

Leave a Reply