कामयाबी  ! अपहृत बालक सहित सात अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के राडार पर

बालक को अपहरण कर 40 लाख की फिरौती माँगने वाले गिरोह के सात अभियुक्तों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद असलहे संग गिरफ्तार कर लिया। घटना गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मिर्चा ग्राम की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने आज अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि गत 16 जनवरी को तौहीद खाँ पुत्र स्व0 मुस्तफाक खाँ निवासी ग्राम मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ने दिलदारनगर थाने पर तहरीर दी कि उसके चार वर्षीय बालक को अपहरण कर 40 लाख की फिरौती माँगी जा रही है। उनकी लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपहृत बालक की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने पाया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा लगातार अपने मोबाइल नम्बर 9889434646 से तौहीद खाँ के मोबाइल नम्बर पर फिरौती की रकम माँगी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सर्विलांस व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपहरणकर्ताओं को घेरने में लगी रही।
उसी क्रम में पुलिस टीम ने बाइस जनवरी को घटना में शामिल अभियुक्तगण लालू अंसारी पुत्र कादिर अँसारी निवासी अरंगी थाना दिलदारनगर जनपद गजीपुर व विकास दूबे उर्फ बाबा उर्फ अनुष्क पुत्र रविशंकर दूबे निवासी ग्राम अरंगी थाना दिलदानरगर जनपद गाजीपुर को रामगढ़ पुल के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व एक पिस्टल व एक तमंचा मय कारतूस व पाँच मोबाइल बरामद कर लिया।
गिरफ्त में आये अभियुक्तों ने पूछताछ में अन्य अभियुक्तों हसीब अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी अंरगी, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर, अमजद अंसारी पुत्र कौशर अंसारी निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, मु0 कैश खाँ उर्फ गुड्डु पुत्र अबुलैश खाँ निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर, मो0 इकबाल खाँ पुत्र स्व0 जहाँगीर खाँ निवासी मिर्चा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व कैफ शेख उर्फ छोटू पुत्र मो0 आमिर शेख निवासी ग्राम नरियाँव थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को घटना में सम्मलित होना बताया। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें उसिया गाँव के सामने दक्षिण दिशा के खण्डहर के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पाँच मोबाइल व एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुआ।

अपहृत चार वर्षीय बालक अब्दुल रहमान को मुक्त कराकर पुलिस कब्जे मे लेकर उसके परिजन को सुपुर्द किया।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय दो कारतूस,एक देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, मोटर साइकिल होण्डा साइन नं0- यूपी 61एक्यू4891,मोटर साइकिल बुलेट नं0- यूपी 61 एएन 9255 तथा दस मोबाइल सेट बरामद किया।
अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहृत बालक को बरामद करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना दिलदानगर, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना जमानियां,
निरीक्षक विनीत कुमार राय प्रभारी स्वाट टीम तथा उपनिरीक्षक गण पवन कुमार, देवेन्द्र सिंह यादव व आरक्षीगण मंगल यादव, ओमप्रकाश यादव, नीरज शर्मा, कोमल सिंह, पूरन सिंह, सत्येन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार यादव थाना दिलदारनग जनपद गाजीपुर सहित स्वाट टीम गाजीपुर के मुख्य आरक्षीगण संजय पटेल, विनय यादव, रामभवन, रामप्रताप सिंह, भाईलाल व सर्विलांस टीम गाजीपुर के आरक्षीगण विकास श्रीवास्तव,संजय प्रसाद, बलवन्त व रत्नेश, विपिन तिवारी व गोविन्द निर्मल थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल रहे। इस कामयाबी पर एडीजी रेंज ने पुलिस टीम की पच्चीस हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

Visits: 81

Leave a Reply