अपर आयुक्त ने ली मातहदों की क्लास, दिये निर्देश

गाजीपुर। क्षेत्र पंचायत मुख्यालय सादात और नगर पंचायत कार्यालय सादात का औचक निरीक्षण
वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह ने मंगलवार को किया।
नगर पंचायत सादात कार्यालय पहुंचकर वहां विभिन्न पत्रावली को देखा। कार्यालय के रखरखाव पर असंतोष जताया और साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी। ईओ संदीप सिंह से विकास कार्यों संबन्धी विधिवत जानकारी ली।
वहीं ब्लाक मुख्यालय पर निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त को बीडीओ अनुपस्थित मिले तो उन्हें बताया गया कि बीडीओ गोपाल यादव जिला मुख्यालय पर विभागीय कार्य से गये हुए हैं। अपर आयुक्त ने ब्लाक के वरिष्ठ लिपिक, एडीओ आईएसबी, एपीओ मनरेगा सहित उपस्थित सभी कर्मचारियों से ब्लाक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विधिवत जानकारी ली। अपर आयुक्त ने पाया कि यहां पर शासनादेश की गाड फाइल ही नहीं थी और दस वर्ष पूर्व के एक खाते में अभी तक धनराशि अवशेष है। यह किस मद का है इस बाबत एकाउटेंट कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके। वहीं कुछ कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। उन्होंने निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने की हिदायत कर्मचारियों को दी। सभी कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही ढंग से किर्यान्वन की जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।

Visits: 67

Leave a Reply