चोरी के सामान, बाइक व तमंचा संग दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा व दमकल/पम्पिंग सेट आदि सामान के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
बताया गया कि मुखबीर की सूचना पर थाना शादियाबाद पर दर्ज मु0अ0सं0 05/2021 धारा 379,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दमकल/पम्पिंग सेट व मु0अ0सं0 224/2020 धारा 380/457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित सेनिटाइजर मशीन व 1000 रु0 नगद व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस, ग्लैमर मोटरसाइकिल, टुल्लू पम्प आदि की सफल बरामदगी करते हुये अभियुक्तगण अमित कुमार पुत्र जगजीत राम ग्राम जादूटाडा थाना शादियाबाद गाजीपुर व अभियुक्त रामआशीष उर्फ रामाशीष पुत्र शंकर राम ग्राम सरैया थाना सादात गाजीपुर को रायपुर टडवाटप्पा लिंक रोड थाना शादियाबाद से संध्या करीब 07.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियोग 05/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 दिनांक 06 जनवरी को वादी कमलेश यादव पुत्र मुद्रिका यादव ग्राम भदौरा उर्फ घिनहा थाना शादियाबाद गाजीपुर द्वारा अपने खेत में लगा दमकला/पम्पिंग सेट की चोरी होने की सूचना के आधार पर पंजीकृत हुआ था तथा मु0अ0सं0 224/20 धारा 457/380 वादी जितेन्द्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य महावीर इन्टर कालेज मलिकपुरा थाना शादियाबाद गाजीपुर द्वारा गत 02 नवम्बर को अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय का ताला तोडकर आलमारी मे रखा 7700 रुपये नगद व सेनेटाइजर स्प्रे मशीन व थर्मल स्कैनर को चुरा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। तब से शादियाबाद पुलिस द्वारा लगातार चोरों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान, रिक्शा ट्राली पर चोरी का दो दमकल/पम्पिंग सेट, एक टुल्लू पम्प,एक सेनिटाइजर मशीन लादकर ले जाते समय एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसके पीछे एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आ रहे थे। दबिश के दौरान मोटरसाइकिल चालक व रिक्शा चालक पकडे गये, जबकि अन्य दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से कूदकर भागने मे सफल रहे। मोटरसाइकिल चालक अमित कुमार की तलाशी में एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1000/- रुपये नकद मिले। पता चला कि मोटर साइकिल नं0 यूपी 54 पी 8025 भी चोरी की थी जिसका नम्बर कूटरचित पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा,उपनिरीक्षक गिरजाशंकर, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार चौधरी चौकी हंसराजपुर, कान्स्टेबल प्रवीण कुमार, विकाश मौर्या,विकाश तिवारी थाना शादियाबाद तथा कान्स्टेबल विकाश वर्मा चौकी हंसराजपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर रहे।

Visits: 57

Leave a Reply