शार्ट-सर्किट ! स्टेट बैंक शाखा में लगी आग

गाजीपुर। नववर्ष के पहले ही दिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा जखनिया में सुबह लगभग सात बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरातफरी मच गयी। बैंक शाखा के एटीएम से तेज धूआं निकलते देख मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना शाखा प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक सहित स्टाफ के लोगों सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक देखते-देखते एटीएम में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड गाजीपुर को सूचना दी। वहीं मकान मालिक के समरसेबल को चालू कराकर पानी डाला गया तो घंटों मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया । उतनी देर में आग बैंक परिसर के अंदर फैल गई थी जिससे अंदर रखी 8 बैटरी, एसी, रूम टेबल आदि सामानें जलकर बेकार हो गई। एटीएम मशीन के अंदर पासबुक प्रिंट करने वाली मशीन तथा एसी मशीन ,बैंक के बोर्ड तार सभी जलकर नष्ट हो गए। आग पर काबू पाने के घंटों बाद गाजीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। शाखा प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंदर रखी 8 बैटरी एटीएम मशीन सहित काफी सामाने जल गयी है। बैंक के अभिलेख व आवश्यक कागजात को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग लगने की सूचना नियंत्रक कार्यालय बलिया को दे दी गई है ।

Visits: 49

Leave a Reply