नव वर्ष समारोह पर कोरोना का ग्रहण

कार्यक्रम के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

गाजीपुर। हर साल की तरह नववर्ष का जश्न नववर्ष में फीका रहनेवाला है। नववर्ष समारोह मनाना अब मुश्किल हो गया है क्योंकि उस पर कोरोना का साया पड़ गया है। अब अगर जश्न मनाने की ख्वाहिश है तो उसके लिए प्रशासन की अनुमति आवश्यक होगी।
इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोरोना को लेकर नए साल के कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। नए साल में कोरोना को भूलकर पार्टी की तैयारी की है तो आपको आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमित लेनी होगी। शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए है कि डीएम की अनुमति के बाद ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही सीमित कार्यक्रम किए जा सकेंगे। शहर में रेस्टोरेंट बुक करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से हर साल हुड़दंग को रोकने की तैयारी नए साल से पहले ही कर ली जाती है। इस बार कोरोना को लेकर भी प्रशासन के सामने चुनौती होगी। प्रशासन की ओर से उन्हीं कार्यक्रमों को अनुमति दी जाएगी जिसमें सौ से कम लोग ही शामिल हों। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। साथ ही मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सैनिटाइजर कराना होगा।

Visits: 30

Leave a Reply