गोल माल ! फुटकर के नाम पर परिचालक लगा रहे यात्रियों को चूना

गाजीपुर। रोडवेज बसों में फुटकर रुपयों के नाम पर बस परिचालक यात्रियों को रोजाना चूना लगा रहे हैं। लंबे रूट के परिचालकों को ऐसे में एक दिन में पांच सौ रुपये तक की आसानी से आमदनी हो रही है। दरअसल इसके लिए उन्होंने एक नया तरीका निकाला है। इसमें यात्री को लौटाने वाले पैसे पर्ची पर लिख देते हैं। मांगने पर कहते हैं कि आगे ले लीजिएगा। अगर आपको ध्यान रहा तो ठीक है अन्यथा ये आपके पैसे रोडवेज परिचालक की जेब में गए और आप सिर्फ मन मसोसते रह जाओगे। फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे यात्री राजेश गुप्ता बताते हैं कि गोरखपुर से गाजीपुर आया था। क्रासिंग पर उतरा तब रुपयों की याद आयी। देखा तो बस गायब हो गई थी। परिचालक ने टिकट पर पीछे बकाया राशि लिख दी थी। वैसे तो केवल 27 रुपये थे, लेकिन मेरे जैसे 10 यात्रियों का रुपया था। जिसे परिचालक ने वापस नहीं किया होगा। यात्री निशांत ने बताया कि वाराणसी से रोजाना अपडाउन करता हूं। कई बार खुले रुपये न होने पर परिचालक ने टिकट के पीछे रुपये तो लिख दिए, लेकिन मांगने पर बाद में देने की बात कहते हैं। ऐसे में कई बार यात्री बिना रुपये लिए बस से उतर भी जाता है।

Views: 56

Leave a Reply