धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण कर डीएम ने जानी हकीकत

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज रेवतीपुर, उतरौली, सेवराई, अमौरा,पकड़ी धान क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेवतीपुर मे 1240 क्विंटल धान बाहर रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल क्रय केन्द्रो से धान उठवाने का निर्देश दिया। सेवराई धान क्रय केन्द्र पर दो अतिरिक्त तौल कांटा बढ़ाने का निर्देश दिया। तत्पश्चता धान क्रय केन्द्र अमौरा पहुचकर केन्द्र प्रभारी से केन्द्र पर भी अधिक धान इक्ट्ठा होने का कारण पूछते हुए वहां से तत्काल धान उठवाने का निर्देश दिया। उन्होने केन्द्र प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी क्रय केंद्र पर बिचौलियों/दलाल सक्रिय न होने पाये अन्यथा उस स्थिति में केंद्र प्रभारी स्वयं जिम्मेवार होने तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि केंद्रों पर बड़े काश्तकार के धान की खरीद इस प्रकार किया जाए कि छोटे किसानों का हित प्रभावित ना हो।
इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों के साथ संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार
करें तथा उनकी समस्याओं को दूर करते हुए उनकी धान की खरीद करें तथा किसी भी किसान के धान की कटौती न की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के धान का 72 घण्टे के अन्दर भुगतान किया जाये तथा किसान भाई अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी क्रय केंद्र पर अपना धान विक्रय कर सकते हैं।

Visits: 34

Leave a Reply