राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 21 दिसम्बर से 8 जनवरी तक खिलाई जायेगी दवा

गाजीपुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की रणनीति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार मे बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया रोग परजीवी कृमि बुचेरेरिया बैन्क्रफ्टाई एवं वीमलाई के कारण होता है। यह क्यूलेक्स ग्रुप के मादा मच्छर फाइलेरिया ग्रसित व्यक्ति का रक्त चूसने के बाद जब स्वस्थ मनुष्य का रक्त चूसती है, तो इस मे इस रोग का संक्रमण हो जाता है। इसके प्रभाव से शरीर के हाथ पैर, स्तन एवं अण्डकोष मे सूजन (हाइड्रोसिल) एवं पेशाब मे सफेद रंग के द्रव का स्राव के रूप मे प्रकट होता है। इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।
इस रोग के संक्रमण को कम करने हेतु दो वर्ष की आयु से उपर (गर्भवती, बीमार व्यक्ति को छोड़कर) सभी व्यक्तियों को डीईसी की एक खुराक दिनांक आगामी 21 दिसम्बर से 8 जनवरी तक खिलाई जायेगी इसके साथ ही एलवेण्डाजोल (400मिग्रा) की एक गोली खिलाना (चबाकर) है। तद्नुसार प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को छूटे हुये व्यक्तियों को दवा खिलाना है। एमडीए के लिए डीईसी एलवेण्डाजोल की खुराक राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है। दवा के खुराक के सम्बन्ध मे कुछ सावधानियां बरतनी होगी जिसमे दो वर्षसे कम आयु के बच्चे, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं देना होगा। खाली पेट दवा नहीं खाये, कुछ खाने के बाद ही दवा खाये औषधि का सेवन वितरण को अपने समक्ष कराना है। एल्वेण्डाजोल की गोली चबाकर खाना है। यह दवा घर-घर भ्रमण कर लाभार्थियों को डीईसी एवं एल्वेण्डाजोल औषधियों का सेवन करायेगें । प्रत्येक टीम मे दो ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर होगे, जिनका कार्य एक दिन मे 125 लाभार्थियों को अपने सामने औषधि का सेवन कराना है,जिस हेतु प्रत्येक टीम को रू. 250 मानदेय होगा। इस टीम मे आशा एवं आंगनवाड़ी ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर का कार्य करेगी। प्रत्येक टीम के कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए एएनएम/एचएस/बीपीएम को प्रति टीम रू. 50 देय होगा। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी. मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डी.पी. सिन्हा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.के.के.वर्मा एवं समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Visits: 39

Leave a Reply