जाम से निजात दिलाने हेतु शहर में दिन में लागू हुआ नो एंट्री

गाजीपुर। जाम से जूझ रहे शहर को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने नये निर्देश जारी किया है। शहर की सड़कों पर भारी वाहनों के चलते दिन भर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या से जुझती भीड़ को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में नो एंट्री का नया गाइड लाइन जारी किया है। जिलाधिकारी एमपी सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह द्वारा जारी संयुक्‍त निर्देश में बताया कि शहर क्षेत्र में यातायात व्‍यवस्‍था के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिन में नो एंट्री क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। अब शहर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि शहर के आलमपट्टी चौराहा, जमानियां मोड़ तिराहा, पीजी कालेज चौराहा, महाराजगंज हाइवे, मिरनपुर सक्‍का तिराहा तथा बद्रीचंद पोखरा चौराहा से शहर में आने वाली भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात 9 तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने पांडेय मोड़ जमानियां से हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों को तथा कस्‍बा भदौरा की ओर से हमीद सेतु होकर गाजीपुर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्‍त भारी वाहनों का प्रवेश प्रात: 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि नो एंट्री का पालन सख्ती से कराया जाएगा और इसका उलंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Visits: 87

Leave a Reply