विद्यालयी वाहनों में लगायें जीपीएस, सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट आवश्यक

ग़ाज़ीपुर। जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एंव जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में यातायात नियमों को पालन कराने, वाहनों के फिटनेस, नम्बर प्लेट रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में वाहन स्वामियों/विद्यालय/मोटर ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धकों से सुझाव भी लिये गये। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबन्धकों को विद्यालय के बच्चो को लाने-ले जाने हेतु प्रयुक्त वाहनो में जी पी एस तथा विद्यालय में सी सी टी वी कैमरा लगाने का निर्देश दिये साथ ही वाहन शत-प्रतिशत पीले रंग से रंगा हों तथा विद्यालय में एक महिला परिचर की भी नियुक्ति की जाय। जिलाधिकारी ने कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराने हेतु विद्यालय के वाहनों में नम्बरिंग करते हुए एक सीट पर दो ही बच्चो को बैठाने की व्यवस्था कराने के साथ में एक असिस्टेंट कर्मचारी भी लगाये जाने की बात कही जो बच्चो को नियमो का फॉलो कराते रहेंगे। उन्होने एआरटीओ राम सिंह को विद्यालय में तैनात वाहन चालकों का विद्यालय प्रबन्धकों से सूची लेकर ड्राईवरी लाईसेंस का आधार से सत्यापन कराने तथा जनपद के मुख्य चौराहे व भीड़-भाड़ वाले एरिया मे यातायात नियमों से सम्बंधित संकेतिक बोर्ड लागते हुए चौराहो पर दो से तीन मिनट पर याताताय नियमो का पालन करने सम्बन्धित एनाउन्समेंट की व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में जितने भी जाम लगने वाले प्वाईट है उसे सम्बन्धित थानो के माध्यम से चेक करते हुए उसमें नो इन्ट्री लागू कराने का निर्देश दिया। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि नो इन्ट्री में किसी भी दशा में मौरंग व बालू लदे ट्रक प्रवेश न करने पाये। एआरटीओ राम सिंह ने सभी वाहन स्वामियों से कहा कि 30 नवम्बर, 2020 तक अपने वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अवश्य लगवा लें, अन्यथा फिटनेश, रजिस्टेशन कापी, ट्रांसफर, नया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नया परमिट, परमिट रिन्यूअल, टैम्परेरी परमिट, स्पेशल परमिट, राष्ट्रीय परमिट आदि कार्य नहीं हो पायेगे। बैठक में एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एआरटीओ राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय, विद्यालय प्रबन्धक, वाहन स्वामी व मोटर ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 56

Leave a Reply