पंचायत भवन एंव सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु डीएम ने दिये सख्त निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक ग्रामों में पंचायत भवन एंव सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सम्बन्धित बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन एव सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु चिन्हित भूमि के सम्बन्ध उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत, सेक्रेटरी एंव लेखपाल से बारी-बारी से जानकारी ली तथा जिन-जिन ग्रामो में जमीन का चिन्हाकन नहीं किया गया उसे तत्काल लेखपाल एवं सेक्रेटरी से नक्शे से मिलान कर चिन्हाकन का निर्देश दिया। जिन-जिन ग्रामों में जमीन चिन्हित कर लिये गये हैं, वहां अविलम्ब नापी कराते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। समीक्षा में दौरान जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भांवरकोल तथा मुहम्मदाबाद में जमीनों के चिन्हांकन संतोषजनक न मिलने पर तथा जमीन चिन्हित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। लेखपाल एवं सेक्रेटरी द्वारा कुछ स्थानों पर पर जमीन चिन्हाकन के बाद कुछ विवाद तथा जल भराव होने की बात कही गयी जिस पर जिलाधिकारी ने मशीन लगाकर जल निकासी कराने तथा विवाद वाले स्थानो पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क पर विवाद निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि पंचायत भवन एंव सामुदायिक शौचालय निर्माण के गुणवत्ता में किसी प्रकार लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। गुणवत्ता मे कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष घ्यान देने तथा उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल्स का प्रयोग करते हुए कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत, लेखपाल, सेक्रेटरी को प्रतिदिन पॉच-पॉच ग्राम पंचातय स्तर पर कराये जा रहे कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। यह भी कहा कि सेक्रेटरी प्रतिदिन निर्माण कार्याे की फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेंगे। जिस दिन की फोटोग्राफ्स उपलब्ध नही होता है तो उस दिन उनकी अनुपस्थिति मानी जायेगी तथा सम्बन्धित के वेतन से कटौती की जायेगी। जिलाधिकारी ने सचिव भोला चौरसिया जमानियां, ओम प्रकाश ग्राम विकास अधिकारी भांवरकोल, सचिव जीतेन्द्र सिंह यादव रेवतीपुर, प्रमोद यादव ग्राम पंचायत अधिकारी रेवतीपुर, क्रान्ति भूषण ग्राम पंचायत अधिकारी जमानियां , लेखपाल नागेन्द्र सिंह मो0बाद, श्वेता सिंह सैदपुर, वंश पाण्डेय, लुरखुर राम मुहम्मदाबाद को बैठक मे अनुपस्थित होने पर एक दिन वेतन काटने और अपने कार्य के प्रति रूचि न लेने तथा अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन न करने पर लाल स्याही से सेवा पुस्तिका में अंकन करने का निर्देश दिया तथा लेखपाल अरूनेन्द्र मुहम्मदाबाद, राम भुवन गौतम मुहम्मदाबाद, ग्राम विकास अधिकारी बबलू गुप्ता बिरउपुर जमानियां, अशोक कुमार राय बसुहारी जमानियां तथा सुरेश प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी जमानियां को अपेक्षित कार्य के प्रति लापरवाही पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त लेखपाल, सेक्रेटरी एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Visits: 90

Leave a Reply