डीएम ने जमानियां क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने तहसील जमानियां,विकास खण्ड जमानियां, प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां तथा नगर पालिका जमानियां का स्थलीय निरीक्षण कर स्थितियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक कार्यालय कक्ष के काम काज किस हालत मे है, क्या-क्या कार्य कराये जा रहे है, क्या-क्या व्यवस्थाएॅ / समस्याएॅ है ,आदि की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसील जमानियां के अभिलेखागार, कार्यालय कक्ष, तहसील कक्ष, भूलेख कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, आपदा कन्ट्रोल रूम कक्ष तथा तहसील परिसर का निरीक्षण किया। कक्ष में साफ-सफाई न होने, कक्ष में झाले लगे रहने,दिवालो पर सीलन की समस्या तथा बेतरतीब ढंग से विद्युत तार लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने तहसीलदार से तत्काल सही कराने तथा एक सिस्टम जेनरेट करते हुए शासकीय कार्यो का निस्पादन कराने का निर्देश दिया। भूलेख कक्ष से निकलने वाली खतौनी, खतौनी पर प्राप्त फीस, तथा प्रतिदिन कितने खतौनी निकाली जाती है, की जानकारी ली तथा उसे निकलवाकर चेक भी
किया। 102 खतौनी निकलने पर प्रति खतौनी रू0 15.00 के हिसाब से अधिक धनराशि सम्बन्धित कर्मचारी के पास होने पर उपजिलाधिकारी जमानियां को जॉच कराने को कहा। उन्होने कहा कि तहसील की कोई भी आर सी पेण्डिग न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। राजस्व निरीक्षक कक्ष में उन्होने व्यापार कर रजिस्टर, बैक देय, एवं अन्य रजिस्टर की जानकारी ली तथा नये वित्तीय वर्ष में नये रजिस्टर बनाने तथा समस्त कर्मचारियो की सर्विस बुक अपडेट कराने तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश एसडीएम को दिया। अभिलेख कक्ष (माल) मे बेतरतीब ढंग से रखे गये अभिलेख तथा सही ढंग से विद्युत तारो के न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सही के साथ ही संग्रह अभिलेख कक्ष में लोहे के रैक व आलमारी का प्रयोग करने का निर्देश दिये। इसके पश्चात ब्लाक जमानियां के परिसर व सभा कक्ष का निरीक्षण, नगर पलिका जमानियां तथा पी एच सी जमानियां पहुच कर वार्ड, दवाखाना, चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया तथा कराये जा रहे कार्याे का देखा तथा परिसर मे साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार जमानियां, खण्ड विकास अधिकारी जमानियां, ई ओ जमानियां उपस्थित रहे।

Visits: 57

Leave a Reply