मुख्तार अंसारी गैंग आईएस-191 के सहयोगियों के सात शस्त्र लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर। अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सात शस्त्र लाइसेंस निलम्बित कर दिया है।
बताया गया है कि मुख्तार अंसारी गैंग आईएस -191 के करीबी मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली गाजीपुर एवं उनके परिवारीजनों के सात शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में निलम्बित कर दिये गये हैं । निलम्बित शस्त्रों में
मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की एसबीबीएल गन,रिजवान अली पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की डीबीबीएल गन,मो0 अली पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की डीबीबीएल गन, मो0 जाहिद पुत्र प्यारे अली निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की डीबीबीएल गन, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की राइफल, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की डीबीबीएल गन तथा मो0 शादाब सिद्दीकी पुत्र डा0 मो0 आजम सिद्दीकी निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर की राइफल शामिल है।
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में निलंबित शस्त्रो/शस्त्र लाइसेंसो को नियमानुसार थाने में जमा करा लिया गया है।

Visits: 144

Leave a Reply