कोरोना अपडेट ! संक्रमित मृतकों की संख्या हुई पचास

गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। वहीं इसके साथ ही संक्रमित मृतकों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। एक नये मृतक के साथ मृतकों का आंकड़ा पचास तक जा पहुंचा है।
वृहस्पतिवार को 14 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 3872 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल वृहस्पतिवार तक जिले के 118149 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से 117600 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 113728 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3872 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 549 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
वृहस्पतिवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 3872 मरीजों में से 05 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1552 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 239 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में नौ मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 162, वाराणसी में 29,जिला अस्पताल में 07, वुद्धम शरणम् विद्यालय में 06 और अन्य जनपदों में 06 मरीज भर्ती हैं। वहीं 20 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में रामपुर बोगना बिरनो में तीन तथा मिरनापुर सदर में दो मरीज पाये गये हैं। इसके साथ ही बाराचवर कामूपुर,जकरौली प्रधान की बरेजी, सोनहरा ओड़राई,बहरामपुर शादियाबाद, पियरी देवकली, कुचौरा,बहादुरगंज, पुरानी बाजार कासिमाबाद, तथा बरहट शादियाबाद में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,03,101(24 घंटे में 4,019)
एक्टिव मरीज – 50,378
रिकवर – 3,46,859(24 घंटे में 4,444)
मृत्यु – 5,864(24 घंटे में 80)

इसी प्रकार # बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,84,276(24 घंटे में 1,370)
एक्टिव मरीज – 12,502
रिकवर – 1,70,867(24 घंटे में 1,242)
मृत्यु – 906 (24 घंटे में 02)

# देश में –
कुल संक्रमित -63,91,960(24 घंटे में 81,693)
एक्टिव मरीज – 9,42,585
रिकवर – 53,48,653(24 घंटे में 78,646)
मृत्यु – 99,804(24 घंटे में 1,096)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 34.1 M
मृत्यु – 1.02 M

Visits: 55

Leave a Reply