कोरोना अपडेट ! रुक नहीं रहा मौत का सिलसिला,मृतकों की संख्या हुई 44

गाजीपुर। जिले में कल मंगलवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3654 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 107926 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 106258 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 102604 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3654 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1668 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3654 मरीजो में से आज 04 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1507 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 335 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि एक नये रोगी की मृत्यु के साथ अब मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो चुकी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 16 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 248, वाराणसी में 20,जिला अस्पताल में 4,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 7 मरीज भर्ती हैं। वहीं 24 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में गाजीपुर में दो तथा फतेहपुर कासिमाबाद, गोविन्दपुर पिपार,सिंगारपुर, ताड़ीघाट,सद्दोपुर,खडवल नवली, कस्बा जमानियां, लावा सुभाखरपुर, नियाजी, मरदह,अतरसुआ, मोहनपुरवा, पुलिस लाइन, कठाव गौसपुर, एसडीओ विद्युत दिलदारनगर तथा थाना बिरनो में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,64,543(24 घंटे में 5,650)
एक्टिव मरीज – 63,148
रिकवर – 2,96,183(24 घंटे में 6,589)
मृत्यु – 5,212(24 घंटे में 77)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,71,465(24 घंटे में 1,609)
एक्टिव मरीज – 13,535
रिकवर – 1,57,056 (24 घंटे में 1232)
मृत्यु – 873 (24 घंटे में 03)

# देश में –
कुल संक्रमित -56,40,496(24 घंटे में 80,376)
एक्टिव मरीज – 9,67,848
रिकवर – 45,81,820(24 घंटे में 87,081)
मृत्यु – 90,021(24 घंटे में 1,056)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 30.4 M
एक्टिव मरीज – 8.9 M
रिकवर – 21.5 M
मृत्यु – 967 K

Visits: 75

Leave a Reply