प्रभारी मंत्री ने देखी कार्यालयों की हकीकत @ अनियमितता पर व्यक्त की नाराजगी

गाजीपुर। उ.प्र. सरकार के ग्राम्य विकास,समग्र ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने सोमवार को विकास भवन मे पहुंच कर कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री के अचानक पहुंचने से वहाँ हडकंप मच गया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक विकास भवन स्थित समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,जिला विकास अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय,कृषि विभाग,जिला दिव्यांग कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में पहुंच निरीक्षण किया। कर्मचारियों की अनुपस्थिति पंजिका देखी और अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए रजिस्टर मे टिप्पणी दर्ज कर उसे लाक करने की कार्यवाही की। मंत्रीजी विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों मे साफ सफाई से खिन्न दिखे और इसके लिए चेतावनी देते होते हुए समंबंधित को कड़ी फटकार लगाई।
मा मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने विकास भवन के कई विभागों मे अपने कार्य के लिए विभागों मे आए लोगों से बात चीत करके कार्यवाही के प्रति जानकारी भी हासिल किया।
इस अवसर उन्होंने बिना प्रार्थना पत्र, अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के प्रति सख्त कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए कहा की सरकार की मंशा है सारे सेवा कर्मी अपने अपने कार्य व्यवहार के प्रति इमानदारी तथा निष्ठा से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं एवं उद्देश्यों का लाभ लोगों तक पहुचाएं।

Visits: 49

Leave a Reply