कोरोना ! पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पीजीआई में

लखनऊ । राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। कल्याण सिंह के पोते और प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि लखनऊ में माल एवेन्यू में निवास कर रहे कल्याण सिंह पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका सेम्पल लिया था आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनकी चिकत्सा जारी है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कोरोना से मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी की मौत भी हो चुकी है। वहीं कुछ मंत्री अभी भी कोरोना संक्रमण के चलते होम क्वारंटीन हैं। पंचायत राजमंत्री भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह कोरोना को मात दे स्वस्थ हो चुके हैं।

Visits: 69

Leave a Reply